उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। विकासखंड सिरकोनी के हौज गांव गुरुवार को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश सरकार/ प्रभारी मंत्री जनपद जौनपुर उपेंद्र तिवारी एवं राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव के द्वारा विकासखंड सिरकोनी की ग्राम पंचायत हौज स्थित प्राथमिक विद्यालय में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में पाया कि कुल 87 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया था। मंत्री द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि टीमें बढ़ाकर टीकाकरण किया जाए, जिससे भीड़ न लगने पाए । प्रभारी मंत्री ने अचानक गोल्डन कार्ड बनाने वाले कक्ष में प्रवेश किया बनाने वाले कर्मचारियों से गोल्डन कार्ड की जानकारी चाहिए तो उसमें
अक्टूबर 2020 में बने गोल्डन कार्ड के वितरण न होने पर नाराजगी व्यक्त किया डिप्टी सीएमओ राकेश सिंह ने सफाई देनी चाहिए तो मंत्री उन पर भड़क गए मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला को निर्देशित किया कि जांच कर शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें और जिम्मेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए । प्रभारी मंत्री द्वारा शहीद स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित एवं वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के बगल में स्थित तालाब का सुंदरीकरण करने हेतु भी निर्देशित किया गया
प्रभारी मंत्री द्वारा विकासखंड सिरकोनी की ग्राम पंचायत सुरहूरपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी । ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गयी कि पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय एवं लोहिया आवास बनवाने में लापरवाही बरती गयी है जिस पर जाँच करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर विधायक जफराबाद डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह ,जिलाध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह, सुभाष शुक्ला मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर .डी यादव खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी हौज ग्राम प्रधान चंदन चौहान, ग्राम विकास अधिकारी अरुणेश चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.