नसीराबाद सड़क दुघर्टना में एक बाइक सवार युवक की मौत।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि‌) नसीराबाद रायबरेली। नसीराबाद थाना क्षेत्र में मार्ग दुर्घटना में स्पीड में मोटरसाइकिल पालटने से बाइक सवार एक युवक की मृत्यु हो गई/जबकि चालक को मामूली चोट आई है/थाना क्षेत्र डीह के नगर पंचायत परशदेपुर के वार्ड नंबर 9 का निवासी युवक मतलूफ पुत्र मुशर्रत नसीराबाद कस्बे में एक दावत में शामिल होने आ रहे थे/ साथ में उसका मित्र इरशाद पुत्र खालिक दोनों एक बाइक से आ रहे थे /बाइक मतलूफ चला रहा था /जैसे ही बाइक सवार सलोन जायस मार्ग पर बबुरी मोड़ को पार करके बढा चतुर पुर मोड से पहले नाले पर बनी पुलिया के पास पहुंचे ही थे/ बाइक अनियंत्रित हो कर पलट गई/ और बाइक चला रहे मतलूफ उछल कर दूर जा गिरा उस को हल्की चोटे आई/ लेकिन पीछे बैठा इरशाद पक्की सड़क पर जा गिरा और उसके सिर मैं गंभीर चोट आने से बेहोश हो गया/और तेज खून बहने के कारण उसकी हालत गंभीर होती चली गई/चालक ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस दोनों घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नसीराबाद पहुंचाया /जहां इलाज के दौरान इरशाद की मृत्यु हो गई/शव को परिजन ने अपने साथ घर ले गऐ/ घटना से परिजनों में कोहराम मचा है ।

रिपोर्टर आशुतोष श्रीवास्तव रायबरेली