उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन थाना पहाड़ी में किया गया।
जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष, नायब तहसीलदार, सहायक चकबंदी अधिकारी, कानूनगो तथा लेखपालों को निर्देश दिए कि गांव में जो भूमि संबंधी मामले हैं उनको मौके पर जाकर शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराएं, कहां की जो समस्या निस्तारण कराई जाए उसकी सूचना भी उपलब्ध कराएं तथा प्रचार-प्रसार भी कराए ताकि आम जनमानस में इसका अच्छा मैसेज जाए, सहायक चकबंदी अधिकारी से कहा जिन गांव में चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है वहां पर अगर कोई समस्या हो तो पुलिस का सहयोग लेकर निस्तारण कराएं चकबंदी प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ कराई जाए कहीं पर कोई समस्या नहीं होना चाहिए,जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस में जो समस्याएं प्राप्त हुई उसमें संबंधित ग्राम के लेखपालों को बुलाकर निस्तारण के संबंध में जानकारी की तथा कहा कि राजस्व पुलिस की टीम मौके पर जाकर न्याय पूर्ण निस्तारण कराएं। कहां की मौके पर कार्य होना चाहिए जब आप लोग सही तरीके से निस्तारण करेंगे तो समस्या अपने आप समाप्त हो जाएगी तथा लोगों में पुलिस व राजस्व विभाग के प्रति अच्छा मैसेज होगा। किसी के दबाव में आकर कार्य न करें जो सही कार्य है उसी को आधार मानकर निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि जो संपूर्ण थाना समाधान दिवस में आज जो समस्याएं प्राप्त हुई है उनका मौके पर जाकर शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि जो वाहन थाना के अंदर खड़े हैं इनके निस्प्रोज्य कराने की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयदेव सिंह, नायब तहसीलदार राजापुर पुष्पेंद्र सिंह, सहायक चकबंदी अधिकारी गुरु प्रसाद तिवारी, थानाध्यक्ष पहाड़ी रामाश्रय यादव, एसएसआई तपेश कुमार मिश्रा, कानूनगो महेंद्र सिंह पटेल सहित लेखपाल मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.