राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद,, छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में विद्या भारती द्वारा संचालित सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर एवं ढौलम रौड़ स्थित संचालित आदर्श विद्या मंदिर के भैय्या बहिनों ने कदम से कदम मिला देखकर लोगों ने दांतों तले दबाई उंगली । विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड छीपाबड़ोद एवं सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर एवं घनश्याम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर छीपाबड़ोद नगर में विशाल बाल पथ संचलन निकाला गया ।
संचलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक मित्तल अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि नरेंद्र जिंदल मेडिकल वालों ने भगवा झंडी दिखाकर धानमंडी से 12:00 बजे शुभारंभ किया । छह घोष पर कदम से कदम मिलाते हुए सुभाष चंद्र बोस,महाराणा प्रताप,शिवाजी,श्री राम दरबार,शिव परिवार,झांसी की रानी लक्ष्मीबाई,चंद्रशेखर आजाद,भगत सिंह,सप्त ऋषि,चाणक्य,भारत माता,कृष्ण बलराम,सरस्वती आदि 151 झांकियों के साथ 40 वाहिनियों में 1000 भैया बहिन संचलन करते हुए मुख्य बाजार से निकले । संचलन के स्वागत के लिए पूरा छीपाबड़ोंद शहर एवं आसपास के गांवों से लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा ।पूरे शहर में लगभग 150 स्वागत द्वार एवं 500 रंगोलियां सजाई गई । सभी संगठन के सेवा भारती,संस्कृत भारती,भारत विकास परिषद,बजरंग दल,विश्व हिंदू परिषद आदि संगठनों ने संचलन में भरपूर सहयोग किया । संचलन का जो निर्धारित समय से चलकर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए तय समय पर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचा । संचलन में दामोदर सोनी,दीनदयाल गोयल,रामकिशन मालव, मनोज सेन,गौरव मित्तल,दीपक गोयल एवं विद्यालय के समस्त आचार्य दीदी साथ रहे
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.