उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।कानपुर सेंट्रल में भोजन बैंक का 232 वां सप्ताहिक भोजन वितरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। भोजन बैंक के संस्थापक विकास मिश्रा और जमील खान ने बताया कि
गरीबों को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य है। इससे न सिर्फ गरीब अपनी भूख मिटाने के बाद दिल से आशीर्वाद देते हैं,बल्कि ऐसा करने वालों को भी आत्मसंतुष्टि की अनुभूति होती है और कहा कि भूखे को भोजन और प्यासे को पानी पिलाने से ज्यादा अच्छा और कोई काम नहीं है। इससे न सिर्फ भूखों की आत्मा तृप्त होती है,बल्कि परमात्मा भी आशीर्वाद देते हैं।उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार भोजन बैंक के द्वारा दो हजार से ढाई हजार से ज्यादा लोग भोजन करते है।इस मौके,हर्षित डेमन,अमित सिंह,विनय बाजपाई,आकाश आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.