उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के तहसील डलमऊ वथाना गदागंज के अंतर्गत निवासी मुनेश कुमार पुत्र स्वर्गीय रामकिशुन ग्राम व पोस्ट कुरावली बुध कर दाऊद पूरे अवस्थी थाना गदागंज अपनी पूर्व जी जमीन पर पक्का मकान बनवा रहा था तभी उसी गांव की निवासिनी सीमा देवी पत्नी नागेश कुमार जो एक दबंग महिला है अपने पूरे परिवार के साथ मौके पर जाकर के काम को रुकवा दिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा रही महिला ने कहा कि अगर बनवाना है तो ₹100000 हमको दो नहीं तो यह मकान बनवाने नहीं दूंगी तुमको पता नहीं है हमारी पहुंच राजस्व विभाग के आला अधिकारियों से लेकर पुलिस विभाग के आला अधिकारियों तक है और तुमको मैं कई फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल में डलवा दूंगी प्रार्थी मुनेश कुमार ने क्षेत्रीय थाना गदागंज आकर अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी वहां पर प्रार्थी की कोई भी सुनवाई नहीं हुई और उल्टा ही प्रार्थी के ऊपर क्षेत्रीय पुलिस बिगड़ गई और काम को रुकवा दिया तब प्रार्थी ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर श्रीमान जिलाधिकारी और श्रीमान पुलिस अधीक्षक रायबरेली से न्याय की गुहार लगाई और दबंग महिला के खिलाफ कारवाही करने की मांग की है
रिपोर्ट सर्वेश कुमार मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.