एनटीपीसी कर्मचारी को विषैले कीट ने काटा, मौत

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर

अंबेडकरनगर। एनटीपीसी में कार्यरत दो चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को सोमवार देर रात विषैले कीड़े ने काट लिया। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बलिया निवासी धनंजय (20) पुत्र लल्लन व रणजीत (22) पुत्र श्रीलाल एनटीपीसी में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के पद पर हैं। दोनों कर्मचारी एनटीपीसी के पटेल कॉलोनी स्थित एक ही कमरे में रहते हैं। बताया जाता है कि रोजाना की तरह सोमवार रात दोनों सो गए। मंगलवार सुबह उठने पर धनंजय की तबियत खराब हो गई। उसने साथी रणजीत को बताया कि उसके गले पर किसी कीड़े ने काटा है।रणजीत ने बताया कि उसकी अंगुली पर भी जहरीले कीड़े ने काटा है। लगातार बिगड़ती तबियत के बीच दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने धनंजय को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, कोतवाल अमित कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी।

रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टाण्डा अम्बेडकर नगर