उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर —
शाहजहांपुर 28 जुलाई 2021 आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की एक आवश्यक बैठक जिला अध्य्क्ष पदम सिंह जी की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री कुँवर मुनीश सिंह परिहार (एड0) के संचालन में सम्पन्न हुई !
जिसमे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला/वीरांगना के जिलाध्यक्ष के पद पर वरिष्ठ समाज सेविका तेज तर्रा महिला ड़ा0 रागनी सिंह के नाम का प्रस्ताव जिला महामंत्री कुँवर मुनीश सिंह परिहार(एड0) ने किया जिसका अनुमोदन बरेली मण्डल के मण्डल सहयोजक पवन कुमार सिंह ने किया और सभी से सर्वसम्मति के उपरांत उन्हें जिला अध्यक्ष पदम सिंह जी की स्वीकृति से घोषित कर मनोनीत किया गया और जिला अध्यक्ष पदम् सिंह जी एव जिला महा मंत्री कुँवर मुनीश सिंह परिहार(एड0)के हस्ताक्षर से पत्र सौपा गया और उन से 15 दिनों के अंदर महिला जिला कमेटी का गठन कर जनपद के सभी ब्लाक,तहसील अध्यक्षों के बनाये जाने की अपेक्षा की गयी इस मौके पर ड़ा0 रागनी सिंह जी ने कहा कि हम समाज और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के भरोसे को ना तो कमजोर होने देंगे और ना ही टूटने देंगे यह मेरा सौभाग्य है कि समाज ने हमे इस पद के योग्य समझा जल्द ही मैं जिला कमेटी का गठन कर के जिलाध्यक्ष को प्रगति रिपोर्ट दूंगी ड़ा0 रागनी ने आगे महिलाओं से पर्दे से निकल के समाज की एकता एव मजबूती को आगे आये इस मौके पर प्रमुख रूप से पदम् सिंह,पवन कुमार सिंह, कुँवर मुनीश सिंह परिहार(एड0),ड़ा0 संजीब सिंह,उदित प्रताप,ड़ा0 रागनी सिंह,रवि सिंह,भूपेंद्र सिंह,कौशलेंद्र सिंह,प्रदीप सिंह,वीरेश सिंह चौहान,माधवेन्द्र सिंह ,राजीव सिंह,ज्ञानेंद्र सिंह,विजय प्रताप सिंह,आशीष भदौरिया आदि लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर
You must be logged in to post a comment.