जमीनी विवाद में चटकी लाठियां आठ लोग घायल

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर सिकरारा : जमीन सम्बन्धी विवाद को लेकर मारपीट में आठ लोग बुरी तरह घायल हो गये है।

सिकरारा स्थानिय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महमदपुर के चौहान बस्ती मे जमीन सम्बन्धी विवाद को लेकर रविवार की रात लगभग साढे आठ बजे के करीब एक पक्ष
ने लाठी डंडे से लैस होकर दूसरे पक्ष के उपर हमला कर दिया जिसमे महिला पुरुष आठ लोग घायल हो गये बताते चले कि उक्त गाव निवासी पत्रकार साहबलाल चौहान के यहा रविवार के दिन किसी बच्चे का जन्म दिन था जिसमे उनके नात रिस्तेदार सगे सम्बन्धी मौजूद थे कि रात्री साढे आठ बजे के करीब पङोसी अजीत सिंह धरम सिंह सुर्यभान बृजभान बृजेश शिवशंकर आदि दर्जनो लोग लाठी डंडा लेकर दरवाजे पर चढ गये और बिजली का तार काटकर अधेरा कर दिये जब तक वे समझ पाते लाठी डंडे से लोगो ने पिटाई शुरु कर दी जिसमे कंचन आकाश प्रवेश लक्ष्मण निशा सुषमा सहित दो अन्य रिश्तेदार घायल हो गये जानकारी मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने सभी घायलो का मेडिकल कराया इस सम्बन्ध मे पूछने पर थानाध्यक्ष सैयद मुन्तजर हुसैन ने बताया कि दोनो पक्षों की तरफ से तहरीर लेकर एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है।

 

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर