जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश कक्षा 6 परीक्षा वर्ष- 2021 हेतु एक आवश्यक बैठक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश कक्षा 6 परीक्षा वर्ष- 2021 हेतु एक आवश्यक बैठक की गई।

उन्होंने कहा कि परीक्षा 11 अगस्त 2021 को समय 11:30 बजे पूर्वान्ह से 1:30 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्र चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी, आदर्श इंटर कॉलेज मानिकपुर, त्यागी इंटर कॉलेज ऐचवारा, पंडित पुरुषोत्तम द्विवेदी इंटर कॉलेज मऊ, पालेश्वर नाथ इंटर कॉलेज पहाड़ी एवं तुलसी इंटर कॉलेज राजापुर में आयोजित की जाएगी। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्राचार्य द्वारा उक्त प्रवेश परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन हेतु सभी केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि परीक्षा में आवेदन करने वाले सभी छात्र छात्राएं जिनको ऑनलाइन प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुआ है वह अपने विकासखंड की बीआरसी से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं अथवा अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र से परीक्षा समय के पूर्व आधार कार्ड दिखाकर प्राप्त कर सकते हैं परीक्षा केंद्र में सभी छात्र छात्राएं अपना परिचय पत्र आधार कार्ड नीला अथवा काला डाट पेन लेकर उपस्थित हो उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान केंद्र व्यवस्थापक सुनिश्चित करें कि छात्र/ छात्राओं को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन अवश्य कराया जाए।
बैठक में प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय मानिकपुर एवं समस्त केंद्र व्यवस्थापक,सह केंद्र व्यवस्थापक, सीएलओ एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट