जनपद में 15 हजार लक्ष्य के सापेक्ष 27 हजार का हुआ टीकाकरण-डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने आज कोविड-19 वैक्सीनेशन के महा अभियान के दृष्टिगत चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी, कंपोजिट विद्यालय नया बाजार कर्वी नगर क्षेत्र तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे वैक्सीनेशन का औचक निरीक्षण कर वैक्सीनेशन व्यवस्था का लिया जायजा।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन केंद्रों पर लगाए गए स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन कराया जाए, साफ-सफाई व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे इसका आप लोग विशेष ध्यान दें। कहा कि 231 टीकाकरण के लिए सेक्शन बनाए गए हैं तथा 462 कर्मचारी टीकाकरण के लिए लगाए गए हैं उन्होंने कहा कि आज कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान के लक्ष्य 15 हजार के सापेक्ष लगभग 27 हजार टीकाकरण जनपद में कराया गया। जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील की है कि अभी कोविड-19 की महामारी खत्म नहीं हुई है आप लोग अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराकर सुरक्षित रहे, माक्स का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा दो गज की दूरी अवश्य बनाएं।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट