माह अगस्त- 2021 में प्रथम चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत समस्त कार्ड धारकों को मिलेगा निःशुल्क खाद्यान्न

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने समस्त कार्ड धारकों से कहा है कि माह अगस्त- 2021 में प्रथम चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत समस्त कार्ड धारकों को निःशुल्क खाद्यान्न मिलेगा, कहा कि 5 अगस्त 2021 से 16 अगस्त 2021 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत खाद्यान्न निःशुल्क वितरित किया जाएगा तथा शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार 5 अगस्त 2021 से शुरू किए जाने वाले वितरण को ,अन्न महोत्सव, के रूप में मनाया जाएगा प्रत्येक उचित दर दुकान पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए झोले में कार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरित किया जाएगा प्रत्येक उचित दर दुकान पर साज-सज्जा की जाएगी तथा 100 कार्ड धारकों को प्रत्येक उचित दर दुकान पर खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा साथ ही साथ प्रत्येक उचित दर दुकान पर टेलीविजन सेट स्थापित किया जाएगा जिसमें माननीय प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन लोगों तक पहुंच सके उक्त अवधि में अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों से संबद्ध यूनिटों पर 5 किलोग्राम प्रति यूनिट जिसमें 3 किलोग्राम गेहूं व 2 किलोग्राम चावल का निःशुल्क वितरण लाभार्थियों में किया जाएगा उक्त योजना के अंतर्गत माह अगस्त- 2021 हेतु आवंटित खाद्यान्न माह की 16 तारीख तक ही वितरित होगा उन्होंने समस्त कार्ड धारकों से कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आवंटित निःशुल्क खाद्यान्न 16 अगस्त 2021 तक अवश्य प्राप्त कर लें।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट