*महिला शिक्षक संघ अंबेडकरनगर के शिक्षक प्रतिनिधियों ने राज्यस्तरीय संगोष्ठी में प्रतिभागिता किया*

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकरनगर

महिला शिक्षक संघ अंबेडकरनगर की जिला अध्यक्ष संगीता कनौजिया के कुशल नेतृत्व में महिला शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ मिशन प्रेरणा व ई-पाठशाला पर आधारित राज्य स्तरीय संगोष्ठी में प्रतिभागिता किया। यह कार्यक्रम सीएमएस लखनऊ में संपन्न हुआ। इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी जी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष पी सी तिवारी जी, भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा , सीएमएस स्कूल लखनऊ के संरक्षक जगदीश गाँधी , खण्ड शिक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष व महामंत्री महोदय तथा महिला शिक्षा संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्या ने शिरकत किया। इस संगोष्ठी का मुख्य विषय मिशन प्रेरणा व ई पाठशाला से बेसिक स्कूलो की अध्यापन शैली में आए सकारात्मक परिवर्तनों पर सबका ध्यानाकर्षक करना था । उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ के अथक प्रयासों के बाद आज के इस कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने गर्भवती व शारीरिक रूप से असमर्थ महिला शिक्षिकाओं की ड्यूटी बी. एल. ओ. में न लगाने का आश्वासन दिया तथा सभी शिक्षकों के स्वास्थ्य बीमा कराए जाने की घोषणा की और नगरीय व ग्रामीण कैडर को सैद्धांतिक रूप से समाप्त करने की घोषणा की, साथ ही शिक्षा मंत्री ने शिक्षामित्रों के लंबित मानदेय के शीघ्र भुगतान की बात कही। इस प्रकार शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने खुले मंच से उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की इतने कम समय में प्राप्त उपलब्धियों की भूरि भूरि प्रशंसा की और महिला शिक्षक संघ की आवश्यकता को स्वीकारते हुए उसका समर्थन किया और अंतर्जनपदीय ट्रांसफर मे आकांक्षी जिले की रिस्ट्रिक्शंस खत्म कर दी गई हैं और प्रमोशन जल्दी होंगे l आपको यह बताते हुए अत्यंत प्रशंसा हो रही है कि संघ ने बहुत ही कम समय में 50 जिलों में जिला कार्यकारिणी के गठन का कार्य पूर्ण कर लिया है। लखनऊ में संपन्न इस कार्यक्रम में संपूर्ण प्रदेश से लगभग सभी जिलों के सदस्यों पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें महिला शिक्षक संघ अंबेडकरनगर की प्रतिनिधियों में जिला अध्यक्ष संगीता कनौजिया गीता चौधारी पल्लवी,वंदना गुप्ता,श्रद्धा वर्मा ने प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो अंबेडकरनगर