उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। 4अगस्त जयनारायण विद्यामंदिर इंटर कालेज विकास नगर में टोक्यो ओलंपिक मे भारत को मिले मुक्केबाजी में कांस्य पदक हासिल कर टोक्यो ओलंपिक में तीसरा पदक जीतकर कर देश का गौरव बढाने वाली लवलीना बोरघैन,बैडमिंटन में पी वी सिन्धु(कांस्य पदक) और भारोत्तोलन में मीराबाई चानू (रजत पदक)की जीत पर बधाई दी गई ।मेधावियों के सम्मान कार्यक्रम मे उपस्थित सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 97•7%अंक लाकर प्रथम स्थान पाने वाली शिवांशी पाण्डे ने कहा कि टोक्यो में भारत के पहले 3पदक जीतकर भारत की महिला खिलाडियों ने युवा खिलाडियों के लिए नयी राह दिखाई है ,96%लाकर द्वितीय आने वाली अंशिका मिश्रा ने कहा इन ओलंपिक खिलाडियों को देखकर सीखा कि हमें सफलता पाने के लिये कडी मेहनत करनी ही पडती है,वाणी शुक्ला96%,शिवानी सिंह93%,प्राचीद्विवेदी92%,अमृता गुप्ता 92%दिव्यांशी कटियार, ईशा सोनी,टेबल टेनिस खिलाड़ी आदित्य अवस्थी97%,कुमुद पाण्डे ,आशीष चन्द्रा96% ,उदय गौतम, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संतराम द्विवेदी,अनिल त्रिपाठी,आलोक द्विवेदी, विवेकानंद श्रीवास्तव, वीरेंद्र दीक्षित,अवधेश मिश्र, विभा त्रिपाठी,रमा अग्निहोत्री,गीता बंसल,शिवाकांत पांडे आदि ने मेधावियों का माल्यार्पण कर सम्मान भी किया।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.