उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) प्रदेश सरकार की मंशा व डी एम वैभव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार एवं जिला आबकारी अधिकारी राजेश्ववर मौर्य के निर्देश पर शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे/अभियान के तहत आबकारी पुलिस टीम ने जिले भर में अनोखी पहल करते हुए/लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया है/जिसमें सदर क्षेत्र निरीक्षक अजय कुमार के बाद अब आबकारी निरीक्षक सलोन एवं नसीराबाद देविका शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शराब पीने वालों को जान जोखिम में डालकर नशा न करने की सलाह दी है/अभियान के तहत सर्किल क्षेत्र की आबकारी निरीक्षक देविका शुक्ला एवं उनकी टीम ने कस्बा नसीराबाद क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया है/उन्होंने नाटकीय ढंग से जागरूक करने की बीड़ा उठाया/देविका शुक्ला ने बताया कि सरकार के निर्देशों का पालन किया जा रहा है/कुछ ऐसे ब्यकित है/जिनके घरों में खाने को मोहताज है/ फिर भी घर की गृहस्थी को बेचकर शराब पीकर अपना जीवन बबार्द तो करते ही हैं/साथ में घर के परिवार के लोगों के जीवन को भी बबार्द कर रहे हैं/ ऐसे लोगों को समझाया जा रहा है/ जो अपनी जिन्दगी से खिलवाड़ करते हैं/ बल्कि अपने परिवार को भी नष्ट करने में तुले हैं आबकारी पुलिस टीम ने पम्पलेट का भी वितरण किया/और कच्ची अवैध शराब बनाने व बेचने वालों पर कड़ी कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी ।
रिपोर्टर आशुतोष श्रीवास्तव रायबरेली
You must be logged in to post a comment.