उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) नसीराबाद रायबरेली/थाना नसीराबाद क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में मासूम किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म का मामला संज्ञान में आया है/ इस पूरे काण्ड की लेकर पुलिस पुरानी रंजिश बता रही हैं/फिर भी जांच कर सच्चाई के आधार पर कार्यवाही करने की बात कही गई है/थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्ष नाबालिक छात्रा ने गांव की ही एक युवक पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है/युवती की मां ने बताया है/कि बीते माह 24 जुलाई की शान करीब पांच बजे किशोरी गांव के बाहर शौच के लिए गई थी/उस दौरान हल्की-हल्की बारिश हो रही थी/पीड़िता मां के अनुसार गांव का युवती का मुंह दबाकर निकट के बाग में घसीट ले गया/जहां उसके साथ दुष्कर्म किया/ और किसी से बताने पर परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी/युवती की मां की मानें तो लड़की उस समय खून से सनी घर वापस आई थी/लेकिन दुष्कर्म की बात डर के मारे नहीं बताई थी/कई दिन निजी नर्सिंग होम में इलाज चलने के बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर गांव के युवक पर जबरन दुष्कर्म करने की बात बताई/घटना की सूचना पीड़िता की मां ने पुलिस को दी/वहीं थाना प्रभारी नसीराबाद राजकुमार पाण्डेय का कहना है/कि मामला पुरानी रंजिश का है/फिर भी जांच करायी जा रही है ।
रिपोर्टर आशुतोष श्रीवास्तव जनपद रायबरेली
You must be logged in to post a comment.