उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) नसीराबाद रायबरेली /मंगलवार का नव नियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी धमैश कुमार यादव, ने छतोह खण्ड शिक्षा कार्यालय का कार्यभार संभाला स्वागत समारोह बी आर सी छतोह में आयोजित किया गया/जिसमें आदित्य नारायण पाण्डेय अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ अरबिन्द कुमार मिश्र, उमेश श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, बिनय कुमार ने खण्ड शिक्षा अधिकारी का फूल माला एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया/ए आर पी क्रमश धमैन्द कुमार मिश्र ,अवधेश सिंह ,राज शुक्ल ,अशफाक अहमद ,सहित समस्त शिक्षक संकुल व समस्त बी आर सी स्टाफ ने फूलमाला देकर सम्मानित किया/ इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हम सभी मिल जुलकर कार्य करेंगे/जुनियर स्कूल शिक्षक संघ अध्यक्ष गिरिजेश सिंह अभिषेक सिंह अनवर अली, मोतीलाल, गिरिजा शंकर, रामसुमेर,वृजेश पाठक, रत्नेश कुमार, मनीष लेखाकार, राजेश गुप्ता, मनोज कुमार, खण्ड के समस्त शिक्षक कर्म चारी उपस्थित रहे/संचालन धर्मेन्द्र कुमार मिश्र,ने किया ।
रिपोर्टर आशुतोष श्रीवास्तव जनपद रायबरेली
You must be logged in to post a comment.