*डीआईओएस अम्बेडकरनगर की कार्यप्रणाली से खफा शिक्षक संघ आंदोलन की राह पर*

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

अम्बेडकर नगर।जिला विद्यालय निरीक्षक ,अम्बेडकर नगर की उपेक्षात्मक और ढुलमुल कार्यप्रणाली से शिक्षा कार्यालय पर हो रही व्यापक उगाही से आजिज माध्यमिक शिक्षक संघ,अम्बेडकर नगर आक्रोशित औरकि शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में जीविनि कार्यालय पर व्यापक धरना देने के मूड में है।जिस निमित्त तारीख की घोषणा अतिशीघ्र कर दी जाएगी।यह सूचना संघ के अध्यक्ष उदयराज मिश्र व जिलामंत्री श्रीप्रकाश त्रिपाठी ने संयुक्त विज्ञप्ति में दी है।
ध्यातव्य है कि नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वेतन बिलों पर जानबूझ कर हस्ताक्षर न करना,मृतक आश्रित शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन फीडिंग हेतु आदेशपत्र निर्गत न करना,स्थानांतरण प्रमाणपत्रों पर प्रतिहस्ताक्षर हेतु वसूली करना और भविष्य निधि से ऋण लेने पर खुलेआम धन की मांग किये जाने से स्थितियां बिल्कुल असामान्य होती जा रही हैं।लिहाजा जहाँ आम शिक्षकों व कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है वहीं संघ पर भी शिक्षक समस्याओं के निदान हेतु भारी दबाव बढ़ता जा रहा है।यही कारण है संघ ने क्षेत्रीय शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी को हालात से रूबरू करवाते हुए आंदोलन का मन जताया है।जिसे शिक्षक विधायक ने अपनी स्वीकृति दे दी है।गौरतलब है कि विगत जुलाई माह तक एक तारीख को वेतनभुगतान करने वाले अम्बेडकर नगर में सात अगस्त तक कोई भी विद्यालय अबतक वेतन नहीं पाया है।राजकीय,माध्यमिक और संस्कृत सभी के सभी फिलहाल एक ही समस्या से ग्रस्त औरकि त्रस्त हैं।
विज्ञप्ति के मुताबिक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह डीआईओएस को समस्याओं के समाधान के बाबत ज्ञापन देते हुए प्रदर्शन की पूर्व सूचना देने के बाद आंदोलन की तिथि की घोषणा करेगा।जिसमें गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड शिक्षक क्षेत्र के एमएलसी ध्रुव कुमार सहित जिले के बहुतायत शिक्षक व कर्मचारी शरीक होंगें।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो अंबेडकर नगर