उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर–आम आदमी को अभी तक ठोकती थी अब कुचलती भी है भाजपा सरकार : अखिलेश यादव
–साढ़े चार साल से टेबलेट बांट रहे है अब कौनसी गोली देंगे योगीजी : अखिलेश
शाहजहांपुर। सपा के संस्थापक सदस्य पूर्व मंत्री स्व. राममूर्ति सिंह वर्मा के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने आए अखिलेश यादव ने स्वर्गीय राम मूर्ति वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा स्वर्गीय राममूर्ति वर्मा सिंह जनता से सीधे जुड़ाव रखते थे उनके साथ उन्होंने शाहजहांपुर के कई गांवों का भ्रमण किया था समाजवादी पार्टी राममूर्ति वर्मा सिंह के परिवार के साथ खड़ी है एवं चुनाव में पार्टी श्री वर्मा के पुत्र राजेश वर्मा को पूरा सम्मान देगी। इस दौरान उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा की सभी लोग राजेश कुमार वर्मा की भरपूर मदद करने का निवेदन किया। मंच से वह भीड़ देखकर गदगद हो गए और उन्होंने कहा इतनी बड़ी संख्या में कार्यक्रम आये लोगो की भीड़ बता रही है कि राममूर्ति वर्मा के परिवार के लोगों का जनता के प्रति कितना प्यार है इससे प्रतीत होता स्व. राममूर्ति सिंह वर्मा का परिवार बहुत लोकप्रिय है। इस बीच उन्होंने मीडिया से बार्ता के दौरान कहा भाजपा सरकार ने किसानों की दुगनी आय करने का वादा किया था लेकिन महंगाई दुगुनी कर दी है आम जनता बहुत परेशान है जनता पूरी तरह आक्रोशित है। भाजपा की सरकार में एक आईपीएस व 6 पुलिस कर्मी फरार है अब किसानों को कुचलने बाले भी फरार है भाजपा की दमदार सरकार दमदार अपराधियों के साथ दमदार तरीके से खड़ी है। सरकार अपनी कमी छिपाने के लिए विपक्ष को अरेस्ट कर रही है एवं अपराधियों को फरार कर रही है किसानों के हत्यारे खुलेआम घूम रहे है। उन्होंने कहा कि जो भाजपा सरकार में सच्चाई लिखने का काम करता है उसके खिलाफ ही मुकदमा लिख देती है इसलिए लोग डरे सहमे हुए है। यही सब लोग सपा में 2022 में सरकार बनाने का काम करेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट- विजय सिंह शाहजहांपुर
You must be logged in to post a comment.