श्री फाउंडेशन द्वारा महिला सशक्तिकरण के तहत समाज में अपनी उत्कृष्ट सेवा देने वाली 151 महिलाओं को किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली श्री फांउडेशन के चेयरमैन मनोज द्विवेदी एवं उनकी धर्मपत्नी सुधा द्विवेदी ने आज लालगंज तहसील

मुख्यालय सभागार में महिला पुलिसकर्मियों, आंगनबाड़ी नेत्रियों , अध्यापिकाओं एवं मीडिया कर्मियों के साथ समाज में अपनी उत्कृष्ट सेवा देने वाली महिलाओं की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें सम्मानित किया इस अवसर पर श्रीमती सुधा द्विवेदी ने महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा आज महिलाएं किसी से पीछे नहीं हैं। महिलाएं समाज के हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़कर देश का नाम ऊंचा कर रही है आज महिलाएं चाहे न्यायपालिका हो चाहे कार्यपालिका हो चाहे विधायिका हो या पत्रकारिता का क्षेत्र हो हर जगह महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है । इस अवसर पर तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह ने कहा महिलाएं देश के लिए पदक जीतने में भी पुरुषों से पीछे नहीं हैं उन्होंने कहा जब महिलाएं सशक्त होंगी तो निश्चित ही राष्ट्र सशक्त होगा । पुलिस क्षेत्राधिकारी लालगंज डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि आज इस सभागार में हर विभाग से यहां पर महिलाएं आई है उन सब की अपनी अलग-अलग जिम्मेवारी है कि वह ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य करें। उपजिलाधिकारी लालगंज विजय कुमार ने कहा हमारी महिलाएं किसी से पीछे नहीं है आज महिलाओं के सशक्त होने की वजह से ही छेड़छाड़ की घटनाओं में कमी आई है हमारी बहन बेटियां बेझिझक स्कूल कॉलेज पढ़ने को जाती है। श्री फाउंडेशन के

चेयरमैन मनोज द्विवेदी दादा श्री ने कहा मिशन शक्ति को आगे बढ़ाते हुए जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में महिलाओं को सम्मानित करने का काम करेंगे जिससे महिलाएं जागरूक होकर और सशक्त हो सके। उन्होंने कहा जनपद की प्रत्येक बहन बेटी चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो या खेलकूद में हो वह अगर आगे बढ़ना चाहती है और उसके अभिभावकों के पास धन की कमी है जिसकी वजह से वह अपने उड़ान नहीं भर सकती तो मेरी संस्था उस को आगे बढ़ाने में हरसंभव मदद करेगी।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमूह व सम्मानित की जाने वाली मिशन शक्ति की सहयोगी टीम ने भी सम्मान व महिलाओं को उत्साहित करने वाले कार्यक्रम के लिए दादाश्री व उनकी धर्मपत्नी सुधा द्विवेदी का अभिनन्दन किया|इस अवसर पर आकर्षण द्विवेदी, राकेश अवस्थी, सौरभ सिंह, धैर्य शुक्ला , सज्जन सिंह सहित श्री फाउंडेशन के कई लोग उपस्थित रहे।

 

संवाददाता श्रवण कुमार रायबरेली