विजय दशमी त्यौहार के दृष्टिगत कर्वी शहर में विभिन्न स्थानों पर ड्रौन कैमरे से निगरानी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी राजीव कुमार सिंह की उपस्थिति में विजय दशमी त्यौहार के दृष्टिगत ड्रोन कैमरे से कर्वी शहर में विभिन्न स्थानों री निगरानी की गयी। इस दौरान ड्रोन केमरे से पुतला दहन स्थल धुस मैदान, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, ट्राफिक चौराहा में सदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नगर रखी गयी। इस दौरान डॉग स्क्वायड द्वारा भी पुतला दहन स्थल धुस मैदान, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन में संदिग्ध वस्तु की चैकिंग की गयी।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट