घूमधाम से मनाया गया दसवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर जनपद में दसवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मतदान केन्द्रों, कालेजो, महाविद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम टी0डी0 इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश व नगर मजिस्ट्रेट सुरेन्द्रनाथ मिश्र, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी दयाराम ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रधानाचार्य टीडी कालेज डॉ0 वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने स्वागत उद्बोधन व्यक्त किया। जनक कुमारी इंका0 की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता गीत व नृत्य प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मजबूत लोकतंत्र के लिए निर्वाचन साक्षरता विषय पर-रंगोली, मेंहदी, पेंटिंग, स्लोगन, प्रेरणात्मक गीत प्रतियोगिता आयोजित हुई। रंगोली प्रतियोगिता में टी.डी. इ.का. प्रथम, जनक कुमारी इण्टर कालेज द्वितीय, बी.आर.पी.इण्टर कालेज तृतीय, मेंहदी प्रतियोगिता में खुशबू बानों जीजीआईसी प्रथम, वैशाली चौधरी जनक कुमारी इं0का0 द्वितीय, पूजा कन्नौजिया टीडीइं0का0 तृतीय, पेंटिंग में टीडीइं0का की शूभी सिंह प्रथम, रितिका निषाद द्वितीय, जीजीआईस की ज्योति शर्मा तृतीय, स्लोगन में जीजीआईसी की सुप्रिया गुप्ता प्रथम, अंशिका विश्वकर्मा द्वितय व सिमरन सिंह तृतीय, प्रेरणात्मक गीत में जनक कुमारी इं0का0 के ओम साईं श्रीवास्तव प्रथम, जीजआईसी की पूजा खरवार शालू यादव द्वितीय, गुलाबी देवी इं0का0 तनू गौड़ तृतीय स्थान पर रही। पूर्व में हुई निबंध प्रतियोगिता में टीडीइं0का की शफक ज़हरा प्रथम, जनक कुमारी इं0का0 चॉदनी प्रजापति द्वितीय, रजा डीएम शिया इं0का0 की कि़सा फात्मा तृतीय, वाद-विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीएएलएलबी की नूरीन फातिमा प्रथम, बीकाम की रीतिका जायसवाल द्वितीय, बीएासी की विशाखा त्रिपाठी तृतीय एवं विपक्ष में जनसंचार विभाग की राधा सिंह प्रथम, व्यवहारिक मनोविज्ञान की चंचल श्रीवास्तव द्वितीय, एमबीए के करण सिंह तृतीय स्थान पर रहे, जिन्हें मुख्य अतिथि ने प्रशस्त पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर 18 वर्ष पूरी कर चुके नये वोटर बने युवाओं को मतदाता पहचान पत्र देकर प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकरी ने छात्र/छात्राओ, शिक्षकों, कर्मचारियों व उपस्थित अन्य लोगों को मतदाता शपथ दिलाया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई तथा निर्वाचन साक्षरता को बढ़ाने के उद्देश्य से 25 जनवरी 2011 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाना घोषित हुआ। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है इसलिए 18 वर्ष पूरी कर चुके हर भारतीय नागरिक वोटर बने तथा सभी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने आभार व्यक्त किया। संचालन जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सै0 मोहम्मद मुस्तफा ने किया।
इसके पूर्व नगर के मोहम्मद हसन इं0का0, रजा डीएम शिया इं0का0, बीआरपीइं0का0, सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंक0, जनक कुमारी इं0का0, गुलाबी देवी बालिका इं0का0, राजकीय बालिका इं0का0 के शिक्षक अपने-अपने कालेज के छात्र/छात्राओं की रैली पोस्टर, बैनर के साथ लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल टीडीइं0का0 पहुंचे।
इस अवसर पर प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ब्रजेश चतुर्वेदी, डॉ0 सुनील सिंह, डॉ0 जंगबहादुर सिंह, डॉ0 सुबास सिंह, डॉ0 मनोज पाण्डेय, लायन्स क्लब के रीजन चेयरमैन शत्रुघ्न मौर्य, अखिलेश पाण्डेय, रमेश चन्द्र सिंह, जया सिंह, डॉ0 जे.पी.सिंह, डॉ0 उदयराज सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, सोनल विसोई, सै0 मोहम्मद अब्बास, उदय सिंह, माया सिंह सहित विभिन्न कालेजो के प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर