उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट शैलेन्द्र कुमार राय एवं क्षेत्राधिकारी मऊ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मारकुण्डी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 प्रदीप कुमार पाल तथा उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 05 दिन पूर्व म0प्र0 के थाना मझगवां क्षेत्र में चोरी गयी मोटरसाइकिल के साथ 03 चोर गिरफ्तार किये गये। अभियुक्तगण/बाल अपचारी के कब्जे से एक अदद मोटर साइकिल होण्डा साइन SP ग्रे कलर बिना नम्बर के इंजन नं0 JC 73 –T-1187178 व चेचिस नं0 ME4JC734JHT105485 बरामद किया। बरामदगशुदा मोटरसाइकिल की चोरी के सम्बन्ध में म0प्र0 के सतना जिले के थाना मझगवां में मु0अ0सं0 192/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था।
अभियुक्तों/बाल अपचारी का विवरण
1. अभियुक्त- रवि वर्मा पुत्र कामता वर्मा निवासी नई बस्ती बाई पास मझगवां थाना मझगवां जिला सतना म0प्र0
2. अभियुक्त- विनोद वर्मा पुत्र पुरुषोत्तम निवासी नई बस्ती बाई पास मझगवां थाना मझगवां जिला सतना म0प्र0
3. बाल अपचारी- इरसाद पुत्र इस्तयाक खां निवासी नई बस्ती बाई पास मझगवां थाना मझगवां जिला सतना म0प्र0
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.