उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन्स चित्रकूट में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल द्वारा शहीद पुलिस जवानों को याद किया गया तथा सम्पूर्ण उ0प्र0 में कर्तव्य पालन के दौरान इस सितम्बर 2020 से अगस्त 2021 में शहीद हुये पुलिस जवानों के नामों को पढ़कर सुनाया गया तथा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुये सभी शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजली दी गयी। श्रद्धांजलि के पश्चात गार्ड ऑफ़ आनर देकर सेरेमोनियल गार्द तथा उपस्थित सभी परेड कर्मियों व अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा सभी शहीद पुलिस जवानों को शोक सलामी दी गयी व 02 मिनट का मौन भी धारण किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय, क्षेत्राधिकारी राजापुर शिव प्रकाश सोनकर, यतीन्द्रनाथ उमराव मुख्य अग्निशन अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक कन्ट्रोल रुम कप्तान सिंह सेंगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी राजीव कुमार सिंह, पीआरओ0 शिवकुमार यादव तथा पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.