उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) नसीराबाद रायबरेली। एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा/नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूर्व दरोगा मजरे बेवल गांव निवासी 26 वर्ष महेश यादव पुत्र दशरथ यादव ने घर के अंदर छत की सरिया से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली/जिस समय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कि उस समय घर के सभी लोग बाहर थे /मृतक का छोटा भाई कमलेश यादव ने भाई को फांसी के फंदे पर झूलता देखा दौड़ कर अपने पिता को बताया/ युवक की मौत की खबर सुनकर पिता दौड़कर घर पहुंचा/ और युवक को फंदे पर झूलता देख दंग रह गया /और आनन-फानन में युवक को नीचे उतारकर फंदा काटा लेकिन तब तक बेटे की सांस थम गई थी/ और उसकी मौत हो चुकी थी/ सूचना पर पहुंचे नसीराबाद थाना अध्यक्ष दयानंद तिवारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा/उधर युवक की मौत पर मां राजकुमारी पत्नी मनीष का रो रो कर बुरा हाल हो गया/और रोते-रोते मां बेहोश हो जाती /उधर पिता दशरथ यादव के मुताबिक सभी लोग दूसरे घर थे /सबसे छोटा बेटा कमलेश ने बताया कि भैया ने फांसी लगा ली है /सभी लोग दौड़कर घर पहुंचे/ और शव को नीचे उतारा लेकिन तब तक बेटे की मौत हो चुकी थी/
रिपोर्ट आशुतोष श्री नसीराबाद
You must be logged in to post a comment.