उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) नसीराबाद रायबरेली। वाहन चेकिंग के दौरान नसीराबाद पुलिस ने दो शातिर चोर को चोरी की बाइक के साथ किया गिरफ्तार /पुलिस ने गिरफ्तार दोनों बदमाशों को संबंधित धाराओं के तहत जेल भेज दिया है/शुक्रवार की शाम करीब तीन बजे नसीराबाद पुलिस क्षेत्र के लाला के बाजार अशरफपुर मार्ग पर बेढौना मोड़ के समीप पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी/तभी वहां दो संदिग्ध युवक अपने वाहन से पहुंचे/जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक भागने लगे/तो नसीराबाद पुलिस ने उन्हें दौडाकार दबोच लिया/फिर पुलिस ने दोनों संदिग्धों बदमाशों से कड़ाई से पूछताछ की तो बाइक चोरी की बात कबूल किया/पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए दोनों संदिग्धों ने अपना नाम श्याम बाबू पुत्र मनीराम निवास ग्राम पुरे सेवकी मजरे बेढौना व रंजीत पुत्र किशन लाल निवास ग्राम पुरे सायपुर थाना नसीराबाद बताया बाद में पुलिस पकड़े गये/बदमाशों के खिलाफ मु अ संख्या 279/22 धारा 411,419,420, के तहत दर्ज कर दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया है//
रिपोर्ट आशुतोष श्री, नसीराबाद
You must be logged in to post a comment.