उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) नौपेड़वां, जौनपुर।बक्शा थाना क्षेत्र में 15 अक्टूबर को ठेकेदार अखिलेश यादव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या करने वाले 3 अभियुक्तों को पुलिस,एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 12 बोर, 2 जिंदा कारतूस 12 बोर व एक नाजायज पिस्टल बरामद किया गया है।घटना का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि मई चौराहे पर अखिलेश यादव की एक जमीन 50 लाख कीमत की थी और लालता प्रसाद में जमीन को लेकर विवाद था जिसमे अखिलेश यादव मुकदमा जीत गए थे।लेकिन लालता प्रसाद कब्जा नही दे रहे थे और उसी जमीनी विवाद में लालता प्रसाद ने मनीष और धर्मेंद्र को 5 लाख रुपये देकर अखिलेश यादव की हत्या कराई थी। कुल इस घटना 6 लोग थे जिसमें तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है तीन अभी भी फरार है जल्द ही तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.