उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ‘मिशन रोजगार कार्यक्रम‘ के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा निजी नियोजकों के सहयोग से 26 अक्टूबर 2021 को ‘रोजगार मेला का आयोजन‘ प्रातः 10 बजे राजकीय आई0टी0आई0 सिद्दीकपुर जौनपुर में किया गया है। मेले में निजी क्षेत्र की 10 से अधिक कम्पनियॉं सम्मिलित हांगी, इस मेले में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक एवं आई0टी0आई0 तथा आयु सीमा 18-35 वर्ष है।
जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मेले से सम्बन्धित कोई भी जानकारी जिला सेवायोजन कार्यालय एवं ऑनलाइन पोर्टल- www.sewayojan.up.nic.in प्राप्त कर सकते है। उन्होनें यह बताया कि रोजगार मेले में शमिल युवक अपने समस्त प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, दो पासपोर्ट फोटो एवं आई0डी0प्रूफ बायोडाटा के साथ लेकर उपस्थित हो सकते है।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.