उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बरेली–
बरेली,26 अक्टूबर 2021। अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाये जागरूक होकर सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हासिल कर लाभ प्राप्त करें और समाज की मुख्य धारा में शामिल हो। उक्त उद्गगार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी योगेश पांडेय ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से करगैना स्थित आर्य मैरिज लॉन में अमर शहीद परमवीर चक्र नायक जदुनाथ सिंह जन कल्याण सेवा संस्थान के तत्वाधान में अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के दो दिवसीय जागरूकता सेमीनार में व्यक्त किये। शुरुआत कोविड गाइड लाइन के अनुसार माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। सेमीनार में डी एम ओ योगेश पांडेय ने कहा कि महिलाओ में अपार क्षमता होती है,उन्हें उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की आवश्यकता हैं। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय की तरक्की के लिये कार्य कर रहा है।इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख शाहिन कमर ने कहा कि लीडर वह है जो उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करें अवसरों की लगातार तलाश करें और अपनी क्षमता को विकसित करता रहे। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति ठाकुर ने कहा कि महिलाएं अपने हक के लिए जागरूक हो,हम शिक्षा के दम पर ही समाज मे बराबरी का दर्जा हासिल कर सकते है।संस्था के अध्यक्ष कुंवर मुनीश सिंह परिहार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यकि तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचे।सेमिनार में शिक्षाविद शिखा गुप्ता,योगेंद्र भईया, आदित्य प्रताप सिंह,राखी शर्मा,प्रिया शर्मा,सगीर अहमद,विपिन शर्मा,पुष्पेंद्र तोमर,विवेक शर्मा आदि ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला।सेमिनार का संचालन मुकेश सिंह परिहार ने किया ।अथितियों का माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
ब्यूरो रिपोर्ट –विजय सिंह
You must be logged in to post a comment.