पद्म पुरस्कार 2020 की हुई घोषणा

दिल्ली(दैनिक कर्मभूमि):- प्रत्येक वर्ष दिए जाने वाले पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई।
पद्म पुरस्कार गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में दिए जाएंगे।
पद्म पुरस्कारो का विवरण निम्नप्रकार है-
इस बार पद्म विभूषण कुल 7 लोगो को दिया जा रहा है जिनमे मुख्यरूप से अरुण जेटली (मरणोपरांत), सुषमा स्वराज (मरणोपरांत), मेरी कॉम , व अन्य ।
पद्म भूषण
यह पुरस्कार कुल 16 लोगो को दिया जाएगा जिनमे मुख्यरूप से सैय्यद मुअज्जम अली(मरणोपरांत) जो कि बांग्लादेश से है,प्रभु पर्रिकर (मरणोपरांत),पीवी सिंधू। आदि ।
जबकि पद्मश्री से 118 लोगो को सम्मानित किया जाएगा
रिपोर्ट :- संतोष शुक्ला