युवा समाजसेवी कर्मानंद यादव ने दी आर्थिक मदद* समाजसेवी ने दिखाई दरियादिली घायलों की मदद के लिये बढ़ाया हाथ

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

मड़ियाहूं(जौनपुर)विगत कुछ दिनो पहले मडियाहू कस्बे के रिहायशी इलाके में दिवाली के पटाखे बनाए जा रहे थे जोकी अज्ञात कारणों से विस्फोट हो गया था जिसमें कुछ की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई और कई बुरी तरह घायल हो गए थे जिनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हैं।
मडियाहू में हुए बम विस्फोट के सभी घायलों को देखने पहुचे समाजसेवी कर्मानंद यादव ने घायल मरीजो से मिलकर उनका स्वास्थ्य के बारे में पूछा और आर्थिक और वित्तिय मदद भी की साथ ही उन्हें आश्वासन दिया की जिस प्रकार की भी आप लोगों को मदद चाहिए मैं सदैव आप लोगों के लिए खड़ा रहूंगा।