राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं छबड़ा छीपाबड़ौद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल का दाम 5 ओर डीजल 10 रुपए कम कर के देश की ही जनता का मजाक उड़ाया गया हैं।
राठौड़ ने कहा की केंद्र में भाजपा की सरकार ने भारत वासियों का दिवाला निकाल कर रख दिया हे। जहा 70 से 80 रुपए बड़ा कर के मामूली से दाम 5 से 10 रुपए कम करके बताया जा रहा ही की दिवाली का तोहफा हे, जबकि लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारण पूरे देश में एक्साइज ड्यूटी कम की गई हे।राठौड़ ने कहा की केंद्र सरकार ने 7 वर्षों में जितनी महंगाई बढ़ाई और 7 वर्षो के कार्यकाल से देश की गरीब जनता महंगाई की मार झेल रही है , उतनी तो कांग्रेस के 60 वर्षों के शासन में भी महंगाई नहीं बढ़ी थी ।
कांग्रेस सरकार के शासन में डीजल ₹60 प्रति लीटर और पेट्रोल ₹65 प्रति लीटर पर था जिसको भाजपा की केंद्र सरकार ने ₹60 प्रति लीटर तक बढ़ा दिया रसोई गैस ₹365 को 1000 तक बढ़ाया खाद्य तेल ₹50 किलो को ₹200 किलो दाले को ₹60 से 120 तक बढ़ाया सब्जियों के दामों मैं लगातार वृद्धि टमाटर प्याज और अन्य खाद्य सामग्री के दाम भी आसमान छू रही हैं। रेत, सीमेंट, लोहा व रेल किराया में भी 50% तक की वृद्धि हुई है। किसानों के काम में आने वाले उपकरण कृषि यंत्र, खाद, बिज, कीटनाशक दवाइयां के भी दामों में 50% की वृद्धि की गई हे।गरीबों को महंगाई से और बेरोजगारों को रोजगार के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर किया गया हे। किसानों को बर्बाद कर आत्महत्या करने को मजबूर कर दिया हे। उनकी जमीनों पर भू माफिया व पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए तीन कृषि काले कानून लाकर थोपे गए व नोटबंदी जीएसटी व लोक डाउन से उद्योग धंधों को ठप कर दिया है। यहां तक की देश की सरकारी संपत्तियों जिनको हमारे नेताओ 60 साल में बनाई उनको बेचने का काम कर रहे हैं । देश में भय ओर अराजकता का माहौल बना कर देश को बर्बादी के रास्ते पर खड़ा कर दिया है। पेट्रोल डीजल पर 70 रुपए बढ़ाकर मात्र 5 और ₹10 कम कर देश की जनता का मजाक उड़ाया जा रहा है। जब तक पुरानी एक्साइज ड्यूटी लागू नहीं होगी जनता महंगाई से मरती रहेगी। आज भाजपा कि केंद्र सरकार ने गरीब जनता, किसान, मजदूरो, बेरोजगारो को सड़क पर लाकर खड़े कर दिए गए निरंतर बढ़ने वाली महंगाई से जनता अब परेशान हो चुकी है ,इसी का ही कारण है की बीजेपी को लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ रहा है।
संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.