मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने मोबाइल चोर को 14 अदद एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौनपुर (मुंगराबादशाहपुर)। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी मछली शहर के कुशल नेतृत्व में मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर एक एंड्राइड मोबाइल फोन चोर को गिरफतार करने का दावा किया है । पुलिस को उसकी जामा तलाशी लेने पर 14 अदद एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद हुए जिसकी कीमत दो लाख रुपए बताई गई है । इस सम्बन्ध में प्रेस को जारी विज्ञप्ति में थानाध्यक्ष सदानन्द राय ने बताया है कि सोमवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे मुखबिर खास से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास। एक मोबाइल फोन चोर किसी घटना को अंजाम देने हेतु खड़ा है । मुखबिर खास की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सहयोगी उपनिरीक्षक एवं हमराही कांस्टेबल के साथ दबिश दी गई । पुलिस को देखते ही वह भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया । पुलिस ने उसकी जामा तलाशी ली तो उसके पास से 14 अदद विभिन्न कंपनियों के एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद हुए । जिसकी बाजार में कीमत लगभग दो लाख बताई जाती है । पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम पता बाल अपचारी बताया । पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अपराध संख्या 0226/2021 धारा 41/411 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे सम्बन्धित न्यायालय भेज दिया । गिरफ्तारी करने वाली टीम में

थानाध्यक्ष सदानन्द राय उपनिरीक्षक गिरीश मिश्र , का० मनोज कुमार चौबे , ओम प्रकाश मिश्रा, गया प्रसाद , अभिमन्यु यादव आदि शामिल रहे ।

एडिटर अभिषेक शुक्ला