राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद के समीपवर्ती ग्राम पंचायत मुख्यालय गगचाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान बाल संसद का पुनर्गठन किया गया । प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद नागर ने बताया कि विद्यालय में बच्चों की सक्रिय भागीदारी एवं नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर वर्ष बाल संसद का गठन किया जाता है। इससे बच्चों को लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव की प्रक्रिया सीखने का अवसर भी मिलता है। इसी के तहत शनिवार को विद्यालय में कक्षावार बच्चों के द्वारा बाल सांसदों का चुनाव किया गया। कुल चालीस सांसदों का चुनाव बच्चों के द्वारा किया गया। सांसदों के द्वारा प्रधानमंत्री का चुनाव किया गया। प्रधानमंत्री पद के लिए तीन उम्मीदवार खुशी नागर,पूजा नागर, पूनमसिंह थे। जिसमें खुशी नागर दस वोटो से विजय रही। प्रधानमन्त्री चुनने के बाद खुशी नागर ने बाल संसद की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जिसमें उपप्रधानमंत्री पूजा नागर, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य मंत्री नीरज कुमार, सांस्कृतिक एवं पुस्तकालय मंत्री शिवानी चक्रधारी शिक्षामंत्री शुभम् चक्रधारी खेलमंत्री छोटूलाल, बागवानी मंत्री प्रिंस कुमावत, खाद्य मंत्री शीतल नागर, जल एवं पर्यावरण मंत्री किरण सेन, वित्त मंत्री ज्योति कुमावत को नियुक्त किया गया। कार्यकारणी को वरिष्ठ अध्यापक मोहनलाल कुमावत द्वारा जिम्मेदारी से कार्य करने की शपथ भी दिलाई गई। बाल संसद के प्रभारी व्याख्याता भीमराज मीणा ने बताया कि बाल संसद के माध्यम से विद्यालयों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, स्वच्छता एवं सामाजिक दायित्व निर्वहन के प्रति जागरूकता सुनिश्चित की जा सकती है तथा बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास एवं कुशल नागरिक बनने में क्षमता विकसित की जा सकती है। इस दौरान वरिष्ठ अध्यापक अमृतलाल शर्मा, राजेंद्र कुमार, रघुवीर रावल, तेजराज कुमावत, शिक्षक सोहनलाल चक्रधारी, रामस्वरूप साहू, रामचरण सुमन, संजीदा आरा, शारीरिक शिक्षक ललित कुमार कुमावत आदि उपस्थित थे।
संवाददाता ठाकुर कुलदीप सिंह सिरोहीया छीपाबड़ौद बारां
You must be logged in to post a comment.