उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार करबी में किया गया । जिलाधिकारी ने तहसील दिवस पर समाधान दिवस रजिस्टर को देखकर निस्तारण आख्या की जांच की तथा कहा कि जो समस्याएं लंबित है उन्हें निस्तारण जल्द से जल्द कराया जाए, संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र से आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । उन्होंने राजस्व से सम्बन्धित मामलों पर कहा की मौके पर पुलिस एवं राजस्व टीम जाकर शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। लेखपालों से कहा कि जो भी भूमि संबंधी मामले हैं उन्हें मौके पर जाकर ईमानदारी के साथ निस्तारण कराएं कहा कि जो भी समस्याओं का निस्तारण कराया जाए वह गुणवत्ता पूर्ण हो क्योंकि निस्तारण आख्या की समीक्षा शासन स्तर से की जा रही है इसको देखते हुए निस्तारण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, कहा कि इस समय मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है उसको देखते हुए जिन लोगों के मतदाता सूची में नाम नहीं है उनके फार्म भरवाकर नाम जुड़वाएं महिलाओं तथा 18 एवं 19 वर्ष आयु के लोगों के अधिक से अधिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी,उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयदेव सिंह,अपर उप जिलाधिकारी अकांक्षा सिंह,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इम्तियाज, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, तहसीलदार कर्वी संजय अग्रहरी, नायब तहसीलदार करबी रामानंद मिश्रा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.