*29वीं बाल विज्ञान कांग्रेस का प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम आयोजित*

राष्ट्रीय दैनिक (कर्मभूमि) अम्बेडकर नगर

आदर्श जनता इंटर कॉलेज, टाण्डा स्थित सभा कक्ष में सोमवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, नई दिल्ली द्वारा समर्थित जनपद स्तरीय 29वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में बाल वैज्ञानिकों द्वारा तैयार परियोजना का ऑनलाइन प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों से कुल 164 पंजीकृत विद्यालयों के 52 बाल वैज्ञानियों ने अपने- अपने लघु शोधपत्र प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रहे प्रधानाचार्य रामतीर्थ विश्वकर्मा एवं अनीता शास्त्री ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद बाल वैज्ञानियों को दो समूहों कनिष्ठ वर्ग और वरिष्ठ वर्ग में मूल्याकंन किया गया। बाल वैज्ञानियो ने अपने प्रोजेक्ट को बारी-बारी से निर्णायकों के समक्ष प्रस्तुत किया। वहीं जिले के विभिन्न विद्यालयों के 30 शिक्षक व छात्र भी इस कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े रहे। इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में गणेश कृष्ण जेटली इण्टर कॉलेज-अकबरपुर के विज्ञान शिक्षक-सुशीलकान्त दुबे, सर्वोदय इंटर कॉलेज-कोटवा के विज्ञान शिक्षक श्याम मोहन पटेल, राधा कृष्ण पू0मा0वि0 के विज्ञान शिक्षक नीरज यादव, विमला देवी जू0हा0स्कूल के विज्ञान शिक्षक विवेक जायसवाल के संयुक्त टीम द्वारा बच्चों के परियोजना का मूल्यांकन किया गया। इस मौके पर पूर्व जिला समन्वयक प्रवीण गुप्ता ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए विज्ञान संबंधी कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक निरंजन लाल ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैक्षिक समन्वयक डॉ0 रामजीत, तकनीकी सहयोग रवि प्रकाश चौधरी व विमलेश विश्वकर्मा, सितेन्द्र आर्य ने किया। कार्यक्रम में भीटी नोडल समन्वयक डॉ0 अखिलेश कुमार, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छाया देवी, सेंट जोसेफ के मार्गदर्शक शिक्षक चन्द्रभान मौर्य, आदर्श जनता के शिक्षक सुशील कुमार मौर्य एवं पवन चौरसिया ,रबूशा कुलसुम आदि ने सक्रिय रूप से सहयोग किया।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा व्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर।