उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला ने बताया कि क्षेत्रीय सहकारी समिति, कर्वी,
साधन सहकारी समिति खोही, रसिन, मानिकपुर व पहाड़ी उत्तरी। इन सभी समितियों पर 500-500 बोरी DAP आज भेजी गई है। जल्द मिलेगी 1050 मीट्रिक टन डी ए पी – लगभग 21000 बोरी डी ए पी की एक रैक 2-3 दिन में चित्रकूट जिले को प्राप्त होगी, जो कांडला से आ रही है। इसे समितियों के द्वारा किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। इन निजी पंजीकृत दुकानों पर भी मिल रही है डी ए पी – आनंदी खाद एण्ड बीज भंडार, मऊ, राम बालक खाद बीज भंडार मऊ, माँ गायत्री ट्रेडर्स मऊ, शंकर ट्रेडर्स मऊ, किसान सेवा केंद्र मऊ, मे. गीता देवी मऊ, साईं खाद एवं बीज भंडार राजापुर, अग्रहरि ट्रेडर्स राजापुर, सुमित इंटरप्राइजेज राजापुर, नर्वदा खाद एवं बीज भण्डार कर्वी, जय माँ संतोषी बीज भंडार कर्वी, जय चंद्र पाण्डेय खाद एवं बीज भंडार लालता रोड, मे राजकरन पटेल कर्वी। इन निजी उर्वरक बिक्री केन्द्रों से भी किसान भाई निर्धारित मूल्य पर डी ए पी व एन पी के तथा अन्य उर्वरक खरीद सकते हैं।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.