उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। चित्रकूटधाम मंडल के अंतर्गत नव चयनित पंचायत सहायक एवं एकाउंटेंट-कम डाटा एंट्री ऑपरेटर का मंडल स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट के उद्यमिता विद्यापीठ में किया गया।
22 नवंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक अनवरत चलने वाले इस प्रशिक्षण में चित्रकूट मंडल के चारों जिले बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट एवं महोबा जिले की सभी पंचायतों का क्रमशः प्रशिक्षण संचालित किया जाएगा। प्रशिक्षण का उद्घाटन बांदा /चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल, चित्रकूटधाम मंडल के उपनिदेशक दिनेश सिंह, जिला पंचायतीराज अधिकारी,चित्रकूट तुलसीराम एवं अपर जिला पंचायतीराज अधिकारी, चित्रकूट राज बहादुर, अपर जिला पंचायतीराज अधिकारी,बांदा रमेश चंद्र गुप्ता द्वारा उद्यमिता विद्यापीठ में किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुजीत कुमार सोनी वरिष्ठ फैकल्टी जिला पंचायत रिसोर्ट सेंटर चित्रकूट द्वारा किया गया। सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय एवं भारत रत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख के ग्रामोदय की परिकल्पना पर अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक शासन की योजना का लाभ मिल सके, ऐंसे सेवा भाव से कार्य करना है। आप अपने पंचायत के टॉपर है तभी आपका चयन हुआ है, आप सेवा के साथ-साथ आगे के कैरियर पर भी ध्यान देते हुए विभाग के उच्च पदों में पहुंचे। इसके लिए दीन हीन की सेवा बहुत जरूरी है।
कहा कि ग्राम पंचायतों की कार्यप्रणाली के सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु आवश्यक है कि प्रत्येक पंचायत में जन सुविधाओं का लाभ सहज रूप से सभी को मिले। पंचायतों के प्रधान, सचिव एवं लेखपाल आदि सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति हो जिससे लोग अपनी समस्याओं को साझा करें और उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। प्रदेश सरकार तथा पंचायती राज विभाग के अथक प्रयासों से प्रदेश की समस्त पंचायतों में पंचायत सहायक नियुक्त किए जा रहे हैं।
उपनिदेशक दिनेश सिंह नेे प्रशिक्षण की अवधारणा को बताते हुए कहा कि 73वें संविधान संशोधन की विकेंद्रीकृत व्यवस्था में ग्राम पंचायत सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। प्रदेश में पहली बार ग्राम पंचायतों के कार्यालय स्थापित कर उन्हें व्यवस्थित रूप से चलाने का विभाग द्वारा ठोस प्रयास किया गया है। जिसके अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन को ग्राम सचिवालय का रूप स्वरूप दिया जा रहा है एवं स्थाई प्रशासनिक व्यवस्था हेतु पंचायत सहायक कम एकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर की सेवाएं दी जानी है। मुझे प्रसन्नता है कि आज समस्त चयनित पंचायत सहायक एकाउंटेंट डाटा एंट्री ऑपरेटर के प्रशिक्षण का प्रारंभ माननीय सांसद जी द्वारा किया गया हैै। पंचायती राज विभाग एवं बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन बीएमजीएफ से वित्त पोषित संस्था सेंटर फॉर चेंज इनके सहयोग से इस पुस्तक और इस ट्रेनिंग की साहित्य को तैयार किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण पंचायत सहायकों के लिए उनके दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने में मदद करेगा।इस पूरे प्रशिक्षण की व्यवस्था की जिम्मेदारी उप निदेशक चित्रकूट धाम मंडल के मार्गदर्शन एवं निर्देशन पर मंडल में स्थापित जिला पंचायत रिसोर्ट सेंटर चित्रकूट एवं महोबा के वरिष्ठ फैकल्टी सुजीत कुमार सोनी एवं प्राची गुप्ता कर रहे हैं।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.