उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। भरतकूप क्षेत्र के पहाड़ों में अवैध खनन के साथ हो रही अवैध ब्लास्टिंग से ग्रामीणों में दहशत शिकायत के बाद भी खनिज विभाग व पुलिस प्रशासन मौन । आपको बता दे कि इन दिनों चित्रकूट जिला के भरतकूप थाना क्षेत्र के पहाड़ों में अवैध खनन के साथ-साथ अवैध ब्लास्टिंग से नजदीकी क्षेत्रों में दहशत का माहौल है दिन ढलते ही गोंडा बजनी सहित कई पहाड़ों में अवैध ब्लास्टिंग से पत्थर तोड़ने का सिलसिला शुरू होते ही नजदीक के गांव में बच्चों की रोने की आवाज सुनाई देने लगती है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध ब्लास्टिंग एवं अवैध खनन को लेकर जिले के खनिज अधिकारी से लेकर जिले के उच्च अधिकारियों को कई बार लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है लेकिन माफियाओं के आगे प्रशासन नमस्तक होते नजर आ रहा है ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.