पीआरवी टीम ने भटक रही अनजान 03 वर्षीय बच्ची को सकुशल चाइल्ड केयर हेल्पलाइन के किया सुपुर्द

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।यूपी 112 जनपद चित्रकूट पीआरवी 4414 चौकी सीतापुर थाना कोतवाली कर्वी अंतर्गत दिनाँक 05/12/2021 को समय 07:51 बजे इवेंट संख्या 1721 द्वारा घटनास्थल बेड़ी पुलिया चौराहा थाना कोतवाली कर्वी से कॉलर महेश कुमार सिंह द्वारा बताया कि एक अंजान बच्ची उम्र लगभग 03 वर्ष भटक रही है ।

कृत कार्यवाही इस सूचना पर पीआरवी तत्काल अल्प समय में घटनास्थल पर पहुंची घटनास्थल पर पहुंच कर कॉलर ने बताया यह अंजान बच्ची जिसकी उम्र लगभग 03 वर्ष है भटक रही है । पीआरवी कर्मियों ने बच्ची को चाय नाश्ता कराया और बच्ची के संबंध में आस पास के लोगों से जानकारी की गयी, कोई जानकारी न होने पर चाइल्ड केयर हेल्पलाइन 1098 को सूचना दी है पीआरवी कर्मियों द्वारा बच्ची को कोतवाली कर्वी में सुपुर्द किया गया है। थाना कोतवाली कर्वी पुलिस द्वारा बच्ची को चाइल्ड केयर हेल्पलाइन के सुपुर्द किया गया ।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट