राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छीपाबडौद में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष मे 26 जनवरी को भारत विकास परिषद छीपाबडौद के तत्वावधान में स्व. गोविन्दलाल भट राजपुरोहित स्व.पुष्पाबाई , स्व . मांगीबाई एवं स्व. राधेश्याम पारीक की पुण्य स्मृति में | चन्दाबाई,विष्णु पारीक,रुपेश पारीक के सहयोग से परिषद् द्वारा 32 वां विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया।सचिव गोविन्द गोठानिया एवं शिविर प्रभारी महेन्द्र नागर ने बताया कि रक्त कोष राजकीय चिकित्सालय बांरा द्वारा 31 यूनिट रक्त सग्रहित किया गया एवं एवं कोटा ब्लड बैंक सोसायटी द्वारा 83 यूनिट रक्त संग्रहित किया |ओमप्रकाश गुप्ता, इन्द्रेश गोयल एवं दुर्गाप्रसाद गौतम द्वारा सपत्नीक रक्तदान किया शुभम गोड, कुलदीप मालव,बृजराज गाडरी, हरीओम नागर,शोम बेग, ओमप्रकाश चंदेल,उमेश चंदेल लालू चंदेल,मोहम्मद केफ, गजेन्द्र कुशवाह,गजेन्द्र मालव भंवरलाल मालव, मोहित नामदेव हरिओम नागर, सलोनी गर्ग ललित रावल दीपक कुशवाह प्रदीप कुशवाह, डॉ. चंदन शर्मा, कृतिका गोयल शिवचरण सुमन नरेन्द्र कुशवाह रविन्द्र कुशवाह चेतन रावल,सूरज बागडी एवं ध्रुव गोयल समेत 26 रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया पूर्व सरपंच ने गजेन्द्र जैन,विपिन दूदानी,महेन्द्र यादव, उपेन्द्र बंसल, दीपक गोयल, दीपक मित्तल समेत 114 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया|अध्यक्ष लक्ष्मीकांत गौतम, नरेन्द्र बाठला, अखिलेश गर्ग, गजेन्द्र जैन, महेंद्र यादव, अनिल जैन, विक्रम सिंह हाडा,धीरज बाठला, नरेश मालव,सुरेश अदलक्खा,धर्मेन्द्र काकानी, राकेश दक्षिणी, ओम पारेता, रितेश काकानी, आदि सभी सदस्यों का सहयोग रहा। रा उ प्रा विद्यालय राजपुरा खालसा के प्रधानाध्यापक राजेंद्र शर्मा द्वारा स्कूल के छात्र छात्राओं ने रक्तदान की जानकारी प्राप्त कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद राजस्थान*
You must be logged in to post a comment.