बच्चों की ऊर्जा देश का भविष्य करेगी तय : बीएसए पवन कुमार तिवारी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।बेसिक शिक्षा विभाग की जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभाग के सभी दस ब्लॉक और चार नगर क्षेत्रो के नन्हें-मुन्हे बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी।रतन लाल शर्मा स्टेडियम में तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ महापौर प्रमिला पाण्डेय और नगर आयुक्त सवर्ण सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया।विशिष्ट अथिति के रूप में विधायक सुरेंद्र मैथानी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पवन तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।शिक्षका प्रमोदिनी शुक्ला ने सुरेन्द्र मैथानी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।प्राथमिक स्तर बालक बालिका दौड में प्रथम विजेता खिलाड़ी:100,50 मी.प्रीती शिवराजपुर,शालिनी,शिवानी बालक हसनैन प्रेमनगर,जतिन विधनु प्रथम,अजय घाटमपुर,नरेंद्र सरसौल प्रथम 400मी.अभय,रिया घाटमपुर ने प्रथम,200 मी.शालिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।जूनियर स्तर बालक बालिका दौड में प्रथम विजेता खिलाड़ी:100मीटर अनूप विधनू प्रथम,सागर कल्याणपुर द्वितीय,200 मीटर शालिनी घाटमपुर प्रथम400 मी.में बालिका एकता ने अपना लोहा मनवाया।डॉ.पवन तिवारी ने कहा कि शिक्षा में खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे बच्चो की बौद्धिक क्षमता के साथ साथ शरीरिक क्षमता का विकास होगा।क्रीड़ा प्रभारी विकास तिवारी ने सभी आगुन्तको का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों की खेल कीसराहना करते हुए आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश श्रीवास्तव,सुनीलद्विवेदी,सुशीलशर्मा,पंकजागुप्ता,सुरेश गौर,संजय तिवारी,जरियाब,शालिनी रणंजय सिंह,अभय सिंह,ब्रजेश कुमार,अभिषेक सिंह,सचिन श्रीवास्तव,प्रीतम, आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर