12 दिसंबर दिन रविवार को *यन लाइफ न्यूट्रास्यूटिकल्स एवं कुरमा मिरेकल ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड* की तरफ से टांडा नगर में आर्य कन्या इंटर कॉलेज के सामने _एक निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन_ किया जा रहा है जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया जाएगा साथ ही साथ रक्त का परीक्षण बीपी शुगर एवं अन्य परीक्षणों की भी व्यवस्था की गई है |
कैंप में उपस्थित
डॉक्टर आतिफ
डॉक्टर शशांक कुमार
डॉ रवि कांत त्रिपाठी
डॉ रमाशंकर वर्मा जी उपस्थित रहेंगे |
*कैंप में कोविड-19 टीकाकरण भी होगा टीका से छूटे सभी व्यक्ति आ करके अपना टीका की प्रथम या दुतीय डोज लगवा सकते हैं |*
रिपोर्ट पवन चौरसिया ब्यूरो प्रमुख अयोध्या मंडल
You must be logged in to post a comment.