बिचौलियों से क्रय केंद्र पर खरीदा जा रहा धान- राजनाथ यादव किसानों ने धान क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ किया प्रदर्शन-

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर (मुंगरा बादशाहपुर)। नगर क्षेत्र के लतहरिया में स्थित मंडी समिति के गेट पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव के नेतृत्व में किसानों ने केसीडिएम धान क्रय केंद्र मुंगरा बादशाहपुर प्रभारियों द्वारा व्यापक रूप में धांधली और अनियमितता से धान खरीदारी को लेकर जाम कर धरना प्रदर्शन व नारेबाजी की। किसानों का आरोप है कि जब भी ध्यान को बेचने क्रय केंद्र पर जाते हैं तो क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा कई बार परेशान करते हुए लौटा दिया जाता है। वहां पर बिचौलियों के माध्यम से कमीशन के चक्कर में रात में अपने लक्ष्य को पूरा करते हैं। बिचौलियों द्वारा लाए गए इस धान में केंद्र प्रभारी द्वारा ना तो देखी जाती है और ना ही मिट्टी जबकि किसानों को तमाम तरह की बातें बताकर केंद्र प्रभारी द्वारा उनकी खून पसीने से पैदा की गई फसल को रिजेक्ट कर दिया जाता है। किसानों में लाल बहादुर पाल, दुखना देवी, रामकरण चौरसिया व भोला नाथ यादव सहित दर्जनों किसानों के धान को पइया,नमी,फरहा व मिट्टी आदि होना बता कर लौटा दिया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव ने कहा कि मुंगरा बादशाहपुर मंडी समिति में बनाए गए धान क्रय केंद्र पर केवल कागजों पर धान की खरीद हो रही है। क्रय केंद्रों पर बिचौलियों का धान खरीदा जा रहा है कि साल कम कीमत पर इन्हें अपना घर बेचने को मजबूर हो रहे हैं। इससे किसानों को धान पैदा करने में लगी लागत भी नहीं मिल रही है। इससे वापस आल है उनकी चिंता रवि की फसल बोआई को लेकर भी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों का धान 3 दिन के भीतर नियमित ढंग से सुचारू रूप से नहीं खरीदा गया तो किसान यूनियन आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष बाबू राम पटेल तथा संचालन धर्मराज पटेल ने किया। इस अवसर पर रामसूरत पटेल, राजकुमार, लाल बहादुर पाल, राज बहादुर यादव, अभय राजपाल, शिव शंकर चौरसिया, रामदुलार, शारदा, सरोजा, श्यामा देवी, रामसनेही पटेल व पारसनाथ पटेल आदि लोग मौजूद रहे।