राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर में वृहद रोजगार मेले का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । जिसमें जय भारत मारुती उद्योग , ब्लू हाउण्ड सेक्यूरिटी , कालविन मैनेजमेन्ट लिमिटेड , मदरशन , वर्धमान लिमिटेड प्रमुख थी । रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की आईटीआई कार्यशाला में कैरियर काउंसलिंग की गई , काउंसलिंग में प्रधानाचार्य जी ० आई ० टी ०आई ० विवेक कुमार तिवारी , जिला सेवायोजन अधिकारी डा ० पी ० पी ० सी ० शर्मा , प्रबंधक अरूणेन्द्र कुमार शुक्ला , कौशल विकास चित्रकूट , एम ० जी ० एन ० फैलो विभोर शुक्ला , डायरेक्टर आरसेटी तुलसी राम , राइट वॉक फाउण्डेशन अनूप द्विवेदी के द्वारा अभ्यर्थियों को अपनी योग्यता के अनुसार जॉब का चयन करना और निष्ठा , परिश्रम एवं ईमानदारी के साथ रोजगार करने का मार्गदर्शन दिया गया । उनको प्रतिभाग करने वाले नियोक्ता के माध्यम से शैक्षणिक योग्यता एवं कम्पनी के प्रोफाइल इत्यादि के बारे में अवगत कराया गया साथ ही स्वतः रोजगार के लिये विभिन्न सरकारी योजनाओं प्रशिक्षण एवं ऋण योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गयी । वृहद रोजगार मेले में लगभग 600 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिसमें 153 लोगों का कंपनियों के द्वारा चयन किया गया।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट