उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में गैर संचारी रोग अभियान के आयोजन तथा पोषण मिशन से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश के समस्त जनपदों में उप केंद्रो,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में सुढ़ीकरण किया जाना है। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के माध्यम से क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इन प्राथमिक स्वास्थ सेवाओं में गैर संचारी रोगों की प्रतिदिन जांच एवं आवश्यकतानुसार संदर्भन प्रमुख भारत सरकार द्वारा प्रेषित पीआईपी. के अनुसार प्रदेश में समस्त क्रियाशील हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के कार्यक्षेत्र में रहने वाले 30 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों एवं महिलाओं का गैर संचारी रोगों हेतु स्क्रीनिंग किया जाना आवश्यक है साथ ही स्क्रीनिंग किए गए पुरुष एवं महिलाओं की सूचना एनसीडी पर दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो यह अभियान 16 जनवरी 2020 से 15 फरवरी 2020 तक चलाया जा रहा है इसमें सभी संबंधित अधिकारी लगकर के कार्य कराएं यह जिला नीति आयोग में चयनित है इसमें अभी बहुत कार्य करने की जरूरत है। जिससे जनपद की रैंकिंग अच्छी रहे । मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि इस अभियान के निरीक्षण में आप स्वयं तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लगाकर जहां जो कमियां हो उनको तत्काल दूर करें। मऊ मानिकपुर की प्रगति बहुत खराब है इसमें सुधार किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जो कार्यदाई संस्थाएं निर्माण कार्य करा रही है अगर वह सही समय पर कार्य न कराए तो उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए और यह कार्य प्रत्येक दशा में 15 फरवरी 2020 तक पूर्ण हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता के कार्यक्रमों में है सब सेंटरों के निर्माण का अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी निरीक्षण करके देखें और प्रगति से अवगत कराएं । उन्होंने कहा कि यह कार्य मार्च 2019 तक पूर्ण हो जाना चाहिए लेकिन अभी तक यह कार्य पूर्ण नहीं है तत्काल कार्यवाही की जाए और कार्य में तेजी लाई जाए।तत्पश्चात जिलाधिकारी ने पोषण मिशन के बिंदुओं की समीक्षा की जिसमें कहा कि पिछली बैठक में निर्देश देने के बावजूद भी अभी तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर वजन मशीनें उपलब्ध नहीं कराई गई। इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि तत्काल व्यवस्था कराएं और जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से जवाब तलब करें और आईसीडीएस के अधिकारियों तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बैठक करके सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि शिवरामपुर, मानिकपुर, रामनगर में पोषण पुनर्वास केंद्र की व्यवस्था कराई जाए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को स्वास्थ्य केंद्रों पर परीक्षण करें और उसमें चिन्हित करके कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र पर भर्ती कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी जिम्मेदारी के साथ आंगनवाड़ी केंद्रों से बच्चों को लेकर स्वास्थ्य केंद्रों पर परीक्षण कराकर पोषण पुनर्वास केंद्र पर भर्ती कराकर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिलाया जाए। यह अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर करें उन्होंने कहा कि इनके लिए माह में एक लक्ष्य भी निर्धारित किया जाए उसी के अनुसार यह कार्य करें। उन्होंने कहा कि कोई भी कुपोषित बच्चे की अगर मृत्यु हुई तो संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जीरो से 5 वर्ष के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच एनीमिक, नवजात शिशु के स्तनपान, पोषाहार का वितरण योजना, किशोरियों को आयरन की गोली वितरण, कुपोषण स्वास्थ्य स्कूलों में स्वास्थ्य एवं पोषण पर स्थिति, समुदाय आधारित गतिविधियां ,अन्न प्राशन, गोद भराई आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय कन्या दिवस के अवसर पर जिन परिवारों को पिंक कार्ड दिया गया है उसमें सभी संबंधित विभाग उन्हें अपनी अपनी योजनाओं पर प्राथमिकता के आधार पर लाभ दें। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि निजी शिक्षण संस्थाओं की बैठक करके कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों की फीस निशुल्क करें । आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण डीसी मनरेगा को निर्देश दिए कि सभी खण्ड विकास अधिकारियों से समीक्षा करके 15 फरवरी 2020 तक कार्यों को अवश्य पूर्ण कराकर संबंधित विभाग को हैण्डओवर करायें तथा इसकी समीक्षा प्रत्येक सोमवार की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में भी रखा जाए। जिससे कि ब्लक की स्थिति मिल सके। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा पर कहा कि एक प्लान तैयार करके कार्य कराएं और आशा एएनएम आंगनबाड़ी को लगाकर शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाए जाए तथा जो कार्ड बन गए हैं उनका वितरण शत-शत एक सप्ताह के अंदर करा दिया जाए नहीं तो मैं संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करूंगां।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ड0 महेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0विनोद कुमार, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास पी0डी0 विश्वकर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.