राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 कार्यशाला में बताएं टिप्स

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित बारां, बूंदी और कोटा जिलों के आदर्श विद्या मंदिर व स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन विद्यालयों के प्रधानाचार्य व आचार्य- दीदियों का तीन दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की क्रियान्विती हेतु स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय महावीर नगर तृतीय कोटा के श्रीरामशान्ताय: ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण चल रहा है । विद्या भारती जिला सोशल मीडिया प्रमुख सत्य नारायण पांचाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सेमिनार के द्वितीय दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में बालकों में जिज्ञासा, उत्सुकता व बौद्धिक क्षमता का विकास करने हेतु सीखने के प्रतिफल विषय पर आदर्श विद्या मंदिर केलखेड़ी छीपाबड़ौद , बारां के प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर द्वारा कोटा, बारां, बूंदी के प्रशिक्षणार्थियों को प्रयोगात्मक व नवाचार युक्त गतिविधि आधारित शिक्षा का अभ्यास करवाया जिसमें उन्होंने बताया कि किसी भी मनुष्य को प्रयोग द्वारा रुचि अनुसार कार्य करने हेतु प्रवृत्त किया जाता है तो वह उस कार्य को पूरे मन से करता है अर्थात यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारत केंद्रित शिक्षा नीति है जिसमें करके सीखने का अवसर व नेतृत्व क्षमता बालकों को प्रदान करती है । बालकों में भयमुक्त विकास, नेतृत्व क्षमता, तार्किक शक्ति आदि गुणों का चमत्कारिक रूप से विकास होता है ।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने हमें हमारी परंपराओं व संस्कृति का पोषण करने के लिए प्रेरित किया है । इस दौरान सभी प्रतिभागियों को शिक्षण सहायक सामग्री (TLM) द्वारा करके सीखने के गुणों का विकास व क्षमता विकसित करने हेतु क्रियाकलाप करवाएं जिसमें सभी ने बढ़ – चढ़कर उत्साह पूर्वक सहभागिता की। यह जानकारी विद्या भारती प्रचार विभाग द्वारा दी गई।

*संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*