उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वीप योजना के अंतर्गत प्रचार प्रसार के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई।जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता प्रतिशत बढ़ाना है जहां पर गत चुनाव में कमी रही है उसमें अधिक फोकस किया जाए उन्होंने कहा कि सभी स्वीप में लगे अधिकारी नुक्कड़ नाटक एवं जन जागरूकता के कार्यक्रम कराएं यह देखें कि मतदाता पहचान पत्र वितरण हुआ है कि नहीं, अपर जिलाधिकारी न्यायिक से कहा कि एक प्लान बनाकर मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम कराए जाएं लोगों के मध्य मोहल्ला वार बैठक करके बताएं लोगों के अंदर जो कुछ भ्रांतियां हैं उनके बारे में भी बताया जाए कहा कि जिन बूथों पर गत चुनाव में प्रतिशत बहुत कम रहा है वहां पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है जो बच्चे डिग्री कॉलेज में नहीं पढ़ते हैं उन्हें भी चिन्हित करके जागरूक करें जिन गांव के लोग बाहर चले जाते हैं उन्हें हम कैसे वापस मतदान के दौरान बुलाए इस पर भी फोकस किया जाए उन्होंने कहा कि जेंडर रेशियों जनपद चित्रकूट में काफी कम रहा है जिसमें बढ़ाने का कार्य किया गया है इसके अलावा 18 व 19 वर्ष के आयु के लोगों पर भी काफी फोकस किया गया है उसका भी जनपद में प्रतिशत बढ़ा है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि जो विद्यालयों पर कार्यक्रम कराए जा रहे हैं उसका फोटोग्राफ्स आदि संकलित कर निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जा सके। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में आंगनवाड़ी आशा एएनएम को भी लगाया जाए उन्होंने स्वीप के सभी अधिकारियों से कहा कि जो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका अनुपालन मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में शत-प्रतिशत कराया जाए। अपर जिलाधिकारी न्यायिक बंदिता श्रीवास्तव ने स्वीप के अधिकारियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम कराया जाए सभी इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेजों में छात्र छात्राओं को जोड़कर जन जागरूकता के कार्य कराएं चुनाव पाठशाला भी चलाया जाए उन्होंने उप जिलाधिकारियों तथा खंड विकास अधिकारियों से कहा कि जन जागरूकता के कार्यक्रमों में आप भी उपस्थित होकर मतदाताओं को जागरूक करें बोटर अबैट्नस का भी कार्यालयाध्यक्ष प्रत्येक कार्यालय में गठन करके सूचना सभी विभाग दें। उन्होंने ई एल सी, वोटर पहचान पत्र आदि जो निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर प्रमोद कुमार झा, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र, स्वीप के सुरेश प्रसाद सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.