राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबडौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र से नजदीक ग्राम पंचायत ढौलम के वार्ड नं 5 हरनावदी जागीर स्थित त्रिवेणी धाम विकास समिति समेल हनुमानजी के मंदिर परिसर क्षैत्र में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद एवं समग्र शिक्षा बारां ओर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छीपाबडौद के आदेश ओर मार्गदर्शन में त्रिवेणी धाम,समेल पर 19 से 24 दिसम्बर तक ब्लॉक स्तरीय छ:दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का आयोजन हुआ ओर शुक्रवार को हुआ समापन।शिविर मीडिया प्रभारी शंकर लाल नागर ने शिविर स्थल से शिविर प्रभारी सूर्यप्रकाश शर्मा के हवाले से बताया कि पिछले छह दिनों से त्रिवेणी धाम,समेल छीपाबडौद में चला आ रहा गैर आवासीय आत्मरक्षा शिविर का सादा समारोह आयोजित कर शुक्रवार को समापन किया गया।छह दिनों तक आत्मरक्षा प्रशिक्षण मॉड्यूल के अनुसार दक्ष प्रशिक्षकों ने राजस्थान सरकार की मंशानुसार किशोरी बालिकाओ के आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु ब्लॉक के 93 संमभागियों को प्रशिक्षण दिया गया।शर्मा के अनुसार शिक्षिकाओं को आत्मरक्षा और सुरक्षा के गुर सहित प्रतिदिनअपनी स्व शक्ति के आत्म विश्वास को योग और मार्शल आर्ट,कराटे के प्रशिक्षण से जगानें के बारे में बताया गया।समापन पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह मीणा द्वारा की गयीं।मुख्यतिथि समेल धाम के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बाठला ओर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य विक्रम सिंह हाड़ा,एडवोकेट अनिल कुमार जैन ओशो सन्यासी,सेवानिवृत प्रधानाचार्य जगदीश चन्द्र शर्मा ने लिया भाग।समापन कार्यक्रम का संचालन हेमन्त शर्मा द्वारा किया गया।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह मीणा,प्रधानाचार्य विक्रम सिंह हाड़ा,अनिल कुमार जैन,नरेंद्र कुमार बाठला ने माता सरस्वती की तस्वीर का पूजन कर कार्यक्रम कस श्री गणेश किया।शिविर की ओर से मंचासीन अतिथियों का स्वागत ओर सम्मान किया गया।समापन
कार्यक्रम में दक्ष प्रशिक्षक लीला मेहरा,संगीता गौतम,करिश्मा मालव,सुमन शर्मा को शिविर प्रशिक्षण में अच्छे कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।शिविर संचालन ओर व्यवस्थाओं में सहयोग ओर योगदान के लिए प्रभारी सूर्य प्रकाश शर्मा ओर कार्यक्रम सहयोगी के रूप में जगदीश प्रसाद कुशवाह,हेमन्त शर्मा,नरेंद्र कुमार ओर व्याख्याता शंकर लाल नागर को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमसिंह मीणा ओर मुख्यतिथि नरेंद्र कुमार बाठला ने तिलक,मालार्पण ओर प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।शिविर में योग एवं मेडिटेशन में सहयोग के लिए ओशो सन्यासी ध्यान साक्षी महाराज उर्फ अनिल कुमार जैन ओर सेवानिवृत प्रधानाचार्य जगदीश चन्द्र शर्मा को भी शिविर की ओर से संभागियों को योग और ध्यान सिखाने के लिए तिलक,चन्दन ओर माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।मीडिया में शिविर कवरेज़ भेजने के लिए मीडिया प्रभारी के रूप में व्याख्याता शंकर लाल नागर को चन्दन तिलक लगा,माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।साथ ही शिविर स्थल से शिविर के कवरेज को अपने समाचार पत्रों में जगह देकर ई ओर प्रिंट मीडिया में न्यूज प्रकाशित करनें के लिए शिविर में उपस्थित संवाददाता ओर पत्रकार जितेंद्र कुशवाह एवन टीवी ओर ठाकुर कुलदीप सिरोहिया इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया दैनिक नवज्योति का माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमसिंह मीणा ओर नरेंद्र कुमार बाठला,प्रधानाचार्य विक्रम सिंह जी हाड़ा ने समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा की शिविर में सीखे ज्ञान को विद्यालय में जाकर विद्यालय स्तर पर आत्मरक्षा तकनीकों को बालिकाओ तक पहुँचावे तभी हमारे कार्य और प्रशिक्षण की सार्थकता साबित होगीं हम ब्लॉक स्तर पर निरीक्षण के दौरान इसकार्य को सफल होते देखेंगे।आप अपने स्कूल के संस्था प्रदान को लिखित में देकर सूचित कर नियमित आयोजन के लिए इसे समय विभाग चक्र में सुविधा अनुसार जगह देने को कह देवें।हम ब्लॉक से भी समग्र शिक्षा के बालिका प्रभारी शर्मा को मोनिटरिंग लिए एक अलग आत्मरक्षा वाट्सप ग्रुफ के लिए आदेशित करते है जिसमें आप सब अपना नंबर एड करें और नियमित कार्य के लिए उसमें आप अपने फोटो,वीडियो और कॉमेंट आपस मे शेयर कर भेजेगे।
समापन पर सहभोज का आयोजन हुआ सभी संभागियों को उपस्थिति पत्र देकर शिविर स्थल त्रिवेणी धाम से अपने गंतव्य स्थल ओर कर्तव्य मार्ग पर आरूढ़ होनें के लिए शिविर से विदाई दी गयीं।शिविर प्रभारी शर्मा ने सभी आगन्तुक अतिथियों का स्वागत सत्कार कर शिविर में सहयोग के लिए सभी का आभार जताया।
संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.