थाना मऊ पुलिस ने जिलाबदर अपराधी को अवैध तमंचा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम हेतु जिलाबदर, टॉप-10, हिस्ट्रीसीटर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में क्षेत्राधिकारी मऊ सुबौध गौतम के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक मऊ आनन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 विपिन कुमार मिश्र तथा उनकी टीम द्वारा अशोक चौराहे से जाने वाली मटियारा रोड से जिलाबदर अपराधी संदीप कुमार याज्ञिक पुत्र ननकू निवासी यमुना रोड कस्बा व थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ़्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अपराधी के विरुद्ध जिलाधिकारी चित्रकूट द्वारा दिनांक 21.09.21 को जिलाबदर का आदेश किया गया था जिसकी अवहेलना पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 265/21 धारा 10 यूपी गुंडा एक्ट तथा अवैध तमंचा कारतूस बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 264/21 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट